डीग (भरतपुर).जिले में डीग थाना पुलिस ने बुधवार को 8 साल से फिरौती के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से अवैध कट्टा और 12 बोर के 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
भरतपुर में पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार डीग थाना अधिकारी गणपत राम ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव भीलमका के जंगल में एक इलियास नाम का बदमाश अवैध हथियार सहित अपने गांव की तरफ जा रहा है. इस सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई. जहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया का व्यक्ति खड़ा मिला. वो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया.
पढ़ें:ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पहाड़ पर चढ़ाई...कनेक्टिविटी ध्वस्त, छात्र त्रस्त
डीग थाना अधिकारी के मुताबिक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इलियास (पुत्र-चंद्रभान, उम्र-50 साल, निवासी- भीलमका) बताया. वहीं, बदमाश की तलाशी लेने पर 12 बोर का अवैध कट्टा मिला है, जिसमें एक कारतूस लोड था और एक जिंदा कारतूस उसकी जेब से बरामद कर जब्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें:ब्रह्मपुत्र ने धारण किया रौद्र रूप, 68 की मौत, 35 लाख से अधिक प्रभावित
डीग थाना अधिकारी के मुताबिक आरोपी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाने में उसके खिलाफ साल 2012 में अपहरण और फिरौती का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले वो फरार चल रहा था. इसके बाद फतेहपुर सीकरी थाना अधिकारी से बात करने पर पता चला कि साल 2013 में आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जो वर्तमान में 25 हजार रुपये है.