राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग पुलिस ने 3 गोवंश कराए मुक्त, तस्कर फरार

भरतपुर के डीग में इन-दिनों गो तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में डीग पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 गोवंश को मुक्त करवाए है. वहीं गो तस्कर भागने में सफल रहा.

पुलिस ने गोवंश कराए मुक्त, Police made the cow free
पुलिस ने गोवंश कराए मुक्त

By

Published : Sep 14, 2020, 3:28 PM IST

डीग (भरतपुर). क्षेत्र में गो तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन उपखंड में गो तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. इस कड़ी में डीग थाना पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. वहीं गो तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा.

पुलिस ने गोवंश कराए मुक्त

थाने के एएसआई रामबाबू कुंतल ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि माडेरा रून्ध की तरफ से एक गोवंश से भरी हुई गाड़ी आ रही है. उक्त सूचना पर सभी पुलिस फोर्स भरतपुर रोड के तिराए पर पहुंचे.

इसी दौरान भरतपुर की तरफ से एक टाटा सुमो गाड़ी तेजी से आती हुई दिखाई दी. वहीं गाड़ी चालक पुलिस को देख गाड़ी को भगाने लगा. जिसका पीछा किया तो कस्बे के मालीपुरा रोड पर एक मंदिर के पास गो तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा.

पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना काल में भी खनक रहीं पाली की चूड़ियां, लोगों को मिल रहा रोजगार

वहीं गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 3 गोवंश मिले, जिन्हें बाद में मुक्त कराकर गाड़ी को जप्त कर थाने पर लाया गया. वहीं एएसआई रामबाबू कुंतल ने बताया कि अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details