राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा - अवैध शराब

भरतपुर के डीग में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके कब्जे से 72 अवैध देसी शराब के पव्वे भी बरामद किए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है.

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested with illegal
अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 3:41 PM IST

डीग (भरतपुर).थाना पुलिस ने बुधवार देर रात्रि को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद कर बोलेरो भी जब्त किया है.

थानाधिकारी गणपत राम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब लेकर बहज की तरफ से आ रहा है. उक्त सूचना पर कस्बे के मालीपुरा रोड पर नाकाबंदी कराई गई, तो एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकवाकर गाड़ी की तलाशी ली गई.

पढ़ेंः भरतपुरः बारिश ने नगर पालिका के दावों की खोली पोल, सड़कों पर बह रहा पानी

जिसमें 5 पेटी अवैध देसी शराब, 1 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. जिनमें प्रत्येक पेटी में 48-48 पब्बे थे. गाड़ी चालक का नाम जीतू बताया जा रहा है. उक्त मुलजिम को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया.

पढ़ेंः: कार की सीट के नीचे केबिन बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 80 बोतलों सहित एक गिरफ्तार

एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे में पुलिस ने बुधवार की देर शाम को मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने बताया कि बहज पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई जगदीश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बनखंडी नगला मोती के पास से रामेश्वर उर्फ चमची को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 72 अवैध देसी शराब के पव्वा बरामद कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details