राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग नगर पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया ने ली शपथ और संभाला पदभार - नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला

भरतपुर के डीग में सोमवार को नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. इस दौरान सर्वप्रथम पंडित जितेंद्र पाराशर और गणेश दत्त पाराशर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना कराई. उन्होंने कहा कि कस्बे में ग्रीन पार्क, स्ट्रीट लाइट, सड़कें, नालियां सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे कस्बे के सौंदर्य करण को चार चांद लगेंगे. कस्बे के मुख्य चौराहों, तिराहों का सौंदर्य कराया जाएगा.

भरतपुर की ताजा हिंदी खबरें,  नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया
नगर पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया ने ली शपथ

By

Published : Dec 29, 2020, 2:46 AM IST

डीग (भरतपुर). हाल ही में हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनावों को लेकर के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने सोमवार को मेला मैदान स्थित गांधी नेहरू पार्क में संचालित नगर पालिका डीग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला.

इस दौरान सर्वप्रथम पंड़ित जितेंद्र पाराशर और गणेश दत्त पाराशर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ में गणेश जी की पूजा अर्चना कराई. जहां नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि कस्वें का सौंदर्य करण मेरी पहली प्राथमिकता होगी, आम जनता की पालिका संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से कम समय में पूरा कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कस्बे में ग्रीन पार्क, स्ट्रीट लाइट, सड़कें, नालियां सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे कस्बे के सौंदर्य करण को चार चांद लगेंगे. कस्बे के मुख्य चौराहों, तिराहों का सौंदर्य कराया जाएगा. उन्होंने पदभार संभालते हुए कहा कि शहर की सफाई रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए पालिका कर्मचारियों को साफ सफाई और रोशनी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

पालिका अध्यक्ष ने पालिका कर्मियों से कार्य में लापरवाही नहीं होने और भ्रष्टाचार मुक्त पालिका बनाने का आव्हान किया. इस मौके नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा,राजकुमार और अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद थे.

डीग में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला

डीग खोह थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 10 माह पूर्व उसकी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सीओ डीग मदन लाल जैफ की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय के कार्मिक शिव कुमार को ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

पीड़िता के पिता ने दिए ज्ञापन में बताया है कि मेरी बेटी के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने 1 मार्च 2020 को दुष्कर्म किया था. जिसका मामला 2 मार्च 2020 को खोह थाने पर दर्ज कराया था. जिसकी जांच पत्रावली में एसएचओ खोह और कामा सीओ ने मुलजिम को प्रमाणित किया था. इस मामले को 10 माह गुजर चुके हैं बावजूद इसके मुलजिम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है जिसके चलते मुलजिम और उसके परिवारी जन आए दिन धमकी देने के साथ राजीनामा का दबाव बना रहे हैं. जिसकी वजह से हम गांव छोड़कर जाने को मजबूर हैं.

पढ़ें-भरतपुरः एक ही दिन में दो ATM लूट की वारदा, 6.28 लाख रुपए निकाल ले गए बदमाश

अभी जांच सीओ डीग के पास है जिसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़िता के पिता ने ज्ञापन में आगे लिखा है कि अभियुक्त से जानमाल का खतरा होने के कारण गांव छोड़ना पड़ रहा है. अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला जिसके कारण उसने कुछ कर लिया तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. इसके साथ ही पीड़िता के पिता ने सीओ डीग पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details