नदबई (भरतपुर).दहेज में नकदी और बाइक की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने का मामला नदबई थाने में दर्ज हुआ (dowry murder case filed in Bharatpur) है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए गुपचुप तरीके से मृतका का दाह संस्कार कर दिया.
पुलिस के अनुसार गांव बिडयारी थाना बयाना निवासी दामोदर शर्मा पुत्र लीलाराम ने मामला दर्ज कराया है कि उसने अपनी पुत्री प्रीति व रीतू की शादी हिमांशु व कपिल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 17 मई, 2019 को की थी. प्रार्थी ने अपनी बेटियों की शादी में घरेलू सामान, जेवर और 2 लाख 21 हजार रुपए दिये थे.