राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा, मृतका के परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला - दहेज की मांग को लेकर मारपीट

भरतपुर के नदबई थाने में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर गुपचुप अंतिम संस्कार करने का मामला दर्ज करवाया गया (deceased woman father filed dowry murder case) है. मृतका के पिता ने थाने में रिपोर्ट देकर आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया और मारपीट की. उनका आरोप है कि हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिए गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

deceased woman father filed dowry murder case in Bharatpur
विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा, मृतका के परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला

By

Published : Nov 25, 2022, 6:36 PM IST

नदबई (भरतपुर).दहेज में नकदी और बाइक की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने का मामला नदबई थाने में दर्ज हुआ (dowry murder case filed in Bharatpur) है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए गुपचुप तरीके से मृतका का दाह संस्कार कर दिया.

पुलिस के अनुसार गांव बिडयारी थाना बयाना निवासी दामोदर शर्मा पुत्र लीलाराम ने मामला दर्ज कराया है कि उसने अपनी पुत्री प्रीति व रीतू की शादी हिमांशु व कपिल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 17 मई, 2019 को की थी. प्रार्थी ने अपनी बेटियों की शादी में घरेलू सामान, जेवर और 2 लाख 21 हजार रुपए दिये थे.

पढ़ें:अजमेर : बेटी को ससुराल में दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ित, अवसाद में आकर पिता ने की आत्महत्या

उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने बेटियों को कुछ दिन तो सही रखा, लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट व परेशान करना शुरू कर दिया. पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने गत 23 नवंबर को दहेज के लालच में उसकी पुत्री रितू को मार दिया. मृतका की बड़ी बहन ने परिजनों को घटना की सूचना दी. उनका आरोप है कि परिजनों के पहुंचने से पहले ही मृतका का गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details