भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे में नगर पालिका की अनदेखी के कारण एक 03 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा पीयूष अपने घर से बाहर खेल रहा था, अचानक वह नाली में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि पीयूष अपने घर से बाहर खेल रहा था. तभी अचानक वह नाली में जा गिरा नाली संकरी होने से वह निकल नहीं पाया. काफी देर बाद पीयूष के परिजनों ने उसकी सुध ली और उसे तलाशना शुरू किया तो वह नाली में फंसा हुआ मिला.
नगरपालिका की लापरवाही ने ले ली मासूम की जान परिजनों ने पीयूष को नाली से निकालकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगो में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष देखने को मिला.
पढ़ें:नववर्ष पर कलराज मिश्र और सतीश पूनिया ने किया मंदिर में दर्शन, आमजन को वितरित किए पौधे
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही सम्पन्न हुए चुनावों में जनोरतिनिधि बड़े बड़े वादे करके गए. लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया. अगर नालियों के ऊपर फेरोकवर लगवाए होते तो शायद आज पीयूष जिंदा होता.
भरतपुर: कच्चा-परकोटा के निवासियों ने नियमन के लिए चलाया पोस्टकार्ड अभियान, करेंगे जन आंदोलन
भरतपुर में गुरुवार को कच्चा परकोटा बस्ती में नियमन संघर्ष समिति की आम सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शहर के जागरूक समाजसेवी व्यक्तित्व से नियमन संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया गया. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाकर जन आंदालन चलाने का निर्णय लिया गया.