राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में कार और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत - death in road accident

कामां कोसी रोड गांव उदाका के पास एक कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया.

कार और बाइक भिड़ंत, car and bike collision
कामां में सड़क हादसा

By

Published : Dec 12, 2019, 7:43 PM IST

कामां (भरतपुर). बुधवार रात कोसी रोड गांव उदाका के पास एक कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया. घायल को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. दुर्घटना में बाइक चकनाचूर हो गई और कार को भी क्षति पहुंची है.

वहीं कामां थाने के एसआई रवि कटारा ने बताया कि बुधवार रात को उदाका के पास एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई. जिसमें कोसी रोड निवासी बाइक सवार सोनू सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी घायल हो गया. घायल को कामां अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि मृतक का शव गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

वहीं मौके से पुलिस ने कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. साथ ही दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार और बाइक को भी पुलिस ने मौके से जप्त कर लिया है.

पढ़ें:एक ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 2 की हालत नाजुक

बता दें कि कस्बे के अनाज मंडी निवासी मंतूराम ने थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि उसका पुत्र सोनू उम्र 20 साल और राहुल जाटव उदाका से टेंट का काम करके कामां आ रहे थे. जहां रास्ते में एक व्यक्ति ने सुनार वाले कुए के पास मोटरसाइकिल को रुकवाया. जैसे ही मोटरसाइकिल रुकी, अचानक एक लाल रंग की कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही सोनू की मृत्यु हो गई. वहीं साथी राहुल घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details