राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : गोली लगने से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस - Bharatpur police is under investigation

भरतपुर में युवक दीपेश की गोली लगने से मौत हो गई. जिसे शनिवार को एक महिला लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंची थी. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.

A case of shooting a young man in Bharatpur, Bharatpur News , भरतपुर न्यूज

By

Published : Sep 1, 2019, 5:08 PM IST

भरतपुर. जिले में एक युवक दीपेश की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया हैं. दरअसल, आरबीएम अस्पताल में शनिवार को एक मरीज आया, जिसके सीने में गोली लगी हुई थी. 'ट्रामा' पर मौजूद चिकित्सकों ने उसका इलाज कर उसकी हालत को देखते हुए जयपुर रेफर करने कि बात कही. लेकिन उसके साथ एक महिला मौजूद थी, जो शोर मचाने लगी और उसे लेकर अस्पताल से बाहर आ गई.

भरतपुर में युवक की गोली लगने का मामला

महिला ने अस्पताल प्रशासन को एक कागज पर लिख कर दिया कि में इसको अपनी मर्जी से यहां से लेकर जा रही हूं. अगर इसे कुछ होता है तो वह मेरी जिम्मेदारी होगी. इतने में वहां आरबीएम चौकी से पुलिस कर्मी भी पहुंच गए. लेकिन महिला ने किसी को नहीं बताया कि उसको गोली कैसे लगी हैं. बाद में महिला घायल युवक को एक ऑटो से एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई. लेकिन वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंःभरतपुर के कामां में पुलिस की कार्रवाई, 26 गोवंश कराए मुक्त

जानकारी के मुताबिक घायल युवक को इलाज के लिए मथुरा के नियति हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस गोली लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details