राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग तालाब में तैरता मिला युवक का शव - Bharatpur Police News

भरतपुर जिले के जल महल डीग के पास वाले तालाब में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर राजकीय अस्पताल ले गए, जहां शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

डीग न्यूज, भरतपुर पुलिस न्यूज, Dig News, Bharatpur Police News

By

Published : Aug 30, 2019, 5:20 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के जल महल डीग के पास वाले तालाब में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. बता दें कि मृतक का शव तालाब की दक्षिण दिशा में सीढ़ियों के कुछ दूरी पर पानी में तैरता हुआ लोगों को दिखाई दिया. वहां पर मौजूद लोगों ने शव के बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलने पर सीओ अनिल कुमार मीणा और सीआई महेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर राजकीय अस्पताल ले गए, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया.

डीग तालाब में मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार पुलिस को तालाब के किनारे सीढ़ियों के ऊपर मृतक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली और चप्पल सीढ़ियों पर पड़ी मिली जिसे पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार पिता राजेंद्र सोनी उम्र 28 वर्ष महेश्वरी मोहल्ला डीग के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके परिवारजनों को सूचना दी.

पढ़ें- पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास, एक लाख का जुर्माना

मृतक के परिवारजनों का कहना है कि मनोज कुमार गुरूवार रात 8 बजे से घर से लापता था. उन्होंने बताया कि वे अपनी रिश्तेदारी में सभी जगह तलाश की लेकिन नहीं मिला. परिवारजनों का कहना है कि शुक्रवार को उसका शव डीग के पास तालाब में तैरता हुआ मिला. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details