राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भरतपुर जिले में गुरुवार को एक युवक का शव गांव के ही अन्य व्यक्ति के मकान में फंदे से लटका (Dead body of youth found in bharatpur) हुआ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dead body of youth found in bharatpur
फंदे से लटका मिला युवक का शव

By

Published : Mar 24, 2022, 10:16 AM IST

नदबई (भरतपुर). जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गोबरा में एक युवक का शव गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति के कमरे में फंदे से लटका (Dead body of youth found in bharatpur) मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. घटना की सूचना पर एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नदबई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

थानाधिकारी पंजाब सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि गांव गोबरा में 22 वर्षीय युवक विनोद ने फांसी लगा ली है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. विनोद पुत्र अमृतलाल जाट निवासी गोबरा गांव के ही देवेंद्र पुत्र नेतराम जाट के मकान में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, मामले में मृतक के पिता ने पुरानी रंजिश के कारण पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है और रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें- पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला, 9 साल की बेटी ने रोका, तो उस पर भी किया वार

मृतक के पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि पुरानी रंजिश के कारण उसके बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने गांव के ही बुलबुल, कल्लन उर्फ धर्मसिंह, देवेन्द्र उर्फ पप्पी, जनकसिंह, नेतराम, मोहनसिंह, पुष्पेन्द्र, विपिन, सुजान, जसमत और अरुण जाट के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details