कामां (भरतपुर).कामां थाना क्षेत्र के गांव सवलाना में पांच वर्षीय बालक का शव झाड़ियों में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कामां थाना क्षेत्र के गांव सवलाना में पांच वर्षीय बालक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों को दिखाया तो उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा ट्रिपल मर्डर : देवेंद्र की मौत में दफन हो गए सारे राज...अब संभावनाओं के पिटारे में सच की तलाश