भरतपुर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के तुहिया गांव के जंगल में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार सुबह जंगल में खेत की मेढ़ पर एक नवजात का कटा हुआ सिर और हाथ मिला है. घटना की सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया. जंगल में सिर और हाथ कटा शव मिलने के बाद कस्बे में कई तरह की चर्चाएं हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटे सिर व हाथ को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
चेतक गश्त के एएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र के तुहिया गांव के जंगल में एक अज्ञात नवजात का सिर और हाथ क्षत-विछत अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. घटनास्थल से बाद में पुलिस ने नवजात के कटे सिर व हाथ को कब्जे में लेकर जिला आर बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.