बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना में आज एक्सिस बैंक के सामने एक नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देख मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से शव निकलवाया गया. वहीं फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक्सिस बैंक के सामने पुलिया के नीचे नाले में एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद कोतवाली थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को बयाना के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.