राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में मिला युवक का शव, बुधवार रात से था लापता - नगर निगम आयुक्त

भरतपुर के डीग में दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह एक युवक का शव मिला. वो बुधवार रात से ही घर से लापता था. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

युवक का शव, Deeg Bharatpur News
भरतपुर के डीग में मिला युवक का शव

By

Published : May 14, 2021, 1:41 AM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग में दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई. मामले को लेकर मृतक के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ें:मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर में बने कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के बताया कि मृतक के पिता रोशन सैनी की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार मृतक दिल्ली दरवाजा का रहने वाला चेतन प्रकाश उर्फ रिंकू (उम्र-24) है. वो बुधवार रात से ही घर से लापता था. वो देर रात तक घर नहीं पहुंचा. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. गुरुवार अलसुबह वो मोहल्ले में ही देवी सिंह सैनी के घर के पास रास्ते में एक दीवार और पेड़ के बीच फंसा हुआ मिला. उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें:फर्ज के लिए शादी की स्थगित, अब लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहा अजमेर पुलिस का जवान

भरतपुर में नगर निगम आयुक्त ने सीएचसी का किया निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के चलते भरतपुर नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने डीग पहुंचकर सीएचसी का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीजों के हाल भी जाना. गौरतलब है कि 2 दिन पहले डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमण के हालातों को जानने डीग पहुंचे थे. यहां उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड की समीक्षा बैठक लेकर सीएचसी में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था. इसके बाद निगम आयुक्त ने डीग पहुंचकर सरकार की ओर से अस्पतालों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान बीसीएमओ हिमांशु पाराशर सहित चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा. निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त गोयल ने कोरोना की सेकेंड वेब को काफी भयंकर बताते हुए लोगों को काफी गंभीर होने की सलाह देते हुए सावधानी बरतने और राज्य सरकार की गाइडलाइंस की ईमानदारी से पालना करने की अपील की. इस मौके पर निगम आयुक्त ने पत्रकारों से कहा कि अस्पताल के हालात जानने के बाद डीग सीएचसी के तहत अस्पताल में क्षमता के अनुसार मरीजों की भर्ती और इलाज की प्रक्रिया जारी है. वहीं, उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान ऑक्सीजन की हर जगह यथासंभव उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. इसमें आगे और भी उपलब्धता और सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं.

भरतपुर में नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details