डीग (भरतपुर). क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अध्ययनरत एक दलित छात्र के साथ साथी छात्रों द्वारा की गई कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना के बाद दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए हैं. मारपीट से बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं. सूचना पर पुलिस-प्रशासन ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और और मौके पर भारी पुलिस 1 सप्ताह के लिए तैनात है. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल के नेतृत्व में की गई. शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि मासूम छात्र की पिटाई के बाद घायल छात्र का उपचार तक नहीं कराया गया. घटना को लेकर दलित समाज में बढे़ आक्रोश के बाद एएसपी रघुवीर सिंह कविया, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, एसडीएम रवि कुमार गोयल ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली.