राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में 84 कोसीए परिक्रमा मार्ग पर स्थानीय दबंगों ने कर रखा है अतिक्रमण, लोगों को हो रही परेशानी - डीग आदिबद्री धाम

भरतपुर में डीग के आदिबद्री धाम के अंतर्गत आने वाली 84 कोसीए परिक्रमा मार्ग पर स्थानीय दबंगों की ओर से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जहां से दूर-दराज से आने वाले परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण परिक्रमा मार्ग को ठीक नहीं करवाया गया है.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
डीग में 84 कोसीए परिक्रमा मार्ग पर स्थानीय दबंगों ने कर रखा है अतिक्रमण

By

Published : Feb 25, 2021, 4:09 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले में डीग के आदिबद्री धाम के अंतर्गत आने वाली 84 कोसीए परिक्रमा मार्ग पर स्थानीय दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जहां से दूर-दराज से आने वाले परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डीग में 84 कोसीए परिक्रमा मार्ग पर स्थानीय दबंगों ने कर रखा है अतिक्रमण

वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण परिक्रमा मार्ग को ठीक नहीं करवाया गया है. जिसके चलते रास्ते में घरों से निकलने वाले गंदे पानी और कीचड़ से जलभराव हो रहा है. जिसमें दबंगों ने 84 कोसीय परिक्रमा में गोबर के उपले और कड़ब आदि रखकर अतिक्रमण कर रखा है. जिससे रास्ता अवरुद्ध रहा है और लोगों को परेशानी भी हो रही है.

पढ़ें:Rajasthan Budget: प्रदेश के संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 और बजट अनुमान वर्ष 2021-22 का विवरण

इसके अलावा आध्यात्मिक महत्व के आदिबद्री धाम मंदिर महंत और साधु संतों के समझाने के बावजूद लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. संतों ने कई बार उक्त मामले को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन इसपर प्रशासन मूक बना हुआ है.

रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 495 का प्राथमिक चयन

कोरोना काल में करीब एक वर्ष बाद जिला रोजगार कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले में 700 बेरोजगार युवा पहुंचे, जिनमें से विभिन्न कंपनियों की ओर से 495 अभ्यर्थियों को प्राथमिक चयन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details