भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव सेवा कुरवारिया में अस्थाई श्मशान की भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर (Dabangs occupied the cremation ground) लिया है. गांव में श्मशान घाट के लिए कोई सरकारी भूमि चिह्नित नहीं है. ऐसे में एक दलित का 12 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका. बाद में सूचना पर बयाना तहसीलदार , गिरदावर और पटवारी गांव पहुंचे और आनन फानन में अधिकारियों ने गांव में ही एक सरकारी जमीन पर मृतक का करीब 12 घंटे बाद अंतिम संस्कार कराया.
जानकारी के अनुसार गांव के बुजुर्गों विजय सिंह बंजारा की शुक्रवार को भरतपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजन मृतक को लेकर गांव पहुंचे. गांव में पहले बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में अंतिम संस्कार होते थे. लेकिन अब उस पर गांव की ही दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया. जब दलित मृतक के परिजनों ने उस जगह पर अंतिम संस्कार करना चाहा तो दबंगों ने अंतिम संस्कार करने से रोक दिया.