भरतपुर. भरतपुर के डीग में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लोग दहशत में हैं. करीबन आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और 3 झुलसे लोगों को कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय ले जाया गया. जहां पर तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया हालत गंभीर होने के चलते तीनों को आर्मी अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि सुबह चाय बनाते वक्त सिलेंडर में अचानक आग लग गई. जिसकी जद में आए घर के 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. आग की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल , सीओ आशीष कुमार प्रजापत, पुलिस बल जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली. इस आग में रसोई में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
अधिकारी ने दी जानकारी
उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही हम रेफरल चिकित्सालय पहुंचे. जहां पर हमने तीनों झुलसे हुए व्यक्तियों को देखा हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल कोई ऐसी अप्रिय घटना नहीं हुई है मौके पर टीमें मौजूद है.