भरतपुर/नदबई. साइबर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. नदबई कस्बे में 19 दिसंबर 2022 को चोरों की तरफ से एक मकान को निशाना बनाया गया था. इस दौरान मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने के प्रयास और गाड़ी मालिक के पैर में गोली मार दी गई थी. इस मामले में साबइर अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर ने मंगलवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सीओ नीति राज सिंह ने बताया कि गांव उडकीदल्ला थाना सीकरी निवासी मुस्ताक पुत्र सुभान और पप्पू पुत्र समयचन्द को गांव बेररू थाना सीकरी के जंगल से दस्तयाब कर नदबई थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. मामले में 22 दिसंबर 2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपी इरसाद उर्फ राणा पुत्र उस्मान उम्र 22 साल निवासी रायपुर सुकेती थाना सीकरी, धारा जाटव निवासी उडकीवल्ला थाना सीकरी जिला भरतपुर और रूस्तम पुत्र सरदार जाति मेव निवासी काबानकाबास थाना खोह जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है.