भरतपुर. जिले में बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर गुरुवार को करंट फैलने से यात्री दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक करंट फैला.
भरतपुर : बयाना रेलवे स्टेशन पर फैला करंट, शिकायत के बाद भी लेट से पहुंचे अधिकारी - दहशत
भरतपुर के बयाना रेलवे स्टेशन पर करंट फैलने से यात्री दहशत में आ गए. शिकायत बयाना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से भी की गई, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी वहां कोई देखने नहीं आया.
दरअसल, बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-3 पर रेलवे ट्रेक के पास से एक पानी की पाइप लाइन जा रही है, लेकिन गुरुवार को अचानक पानी की पाइप लाइन में छेद हो गया और उससे बहुत तेज पानी का फव्वारा निकलने लगा और वह फब्बारा वहां से जा रही बिजली की लाइन के ऊपर से जाने लगा.
बताया जा रहा है कि पानी जहां तक पहुंच रहा है. वहां तक करंट आ रहा है. इससे वहां खड़े यात्री भाग खड़े हुए. इसकी शिकायत बयाना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से भी की गई, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी वहां कोई देखने नहीं आया. इस घटना से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस घटना में अभी तक हज़ारों लीटर पानी बह चुका है.