कामां (भरतपुर). कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कलेक्टर की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया, लेकिन प्रशासन की आमजन से बार-बार अपील का लोगों पर असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग लगातार कर्फ्यू के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालांकि पुलिस कस्बे में गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन पुलिस के जाते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूम रहे हैं.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने में लगे हुए हैं और लगातार लोगों से गाड़ी में माइक लगा कर कर्फ्यू की पालना करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही कस्बा में कहीं भी लोगों की भीड़ एकत्रित होने की सूचना मिलती है, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंचती है. जहां पुलिस की गाड़ी को देखकर लोग गलियों में घुसकर भाग जाते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए शीघ्र ही ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी. जिससे अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.