भरतपुर.जिले केबयाना कस्बे में मंगलवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पूरे कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस बुधवार को कस्बे में चप्पे-चप्पे पर नजर आई. वहीं डीआईजी लक्ष्मण गौड़ व जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बयाना कस्बे में जगह-जगह जाकर हालात का जायजा लिया.
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि बयाना के कसाई पाड़ा निवासी तीन लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर पूरे कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूरे कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने और कर्फ्यू की पूर्ण पालना कराने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल सहित एडीएफ सुरेश खींची भी सुबह से ही बयाना में पुलिस टीम के साथ मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. वहीं कस्बावासियों ने भी बुधवार को दिनभर कर्फ्यू की पूर्ण पालना की. डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने लॉकडाउन सहित कर्फ्यू का पालन करने के निर्देश दिए.
साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे हालात की समीक्षा की. बैठक के दौरान डीआईजी लक्ष्मणगढ़ ने सभी पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.