कामां (भरतपुर). क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने आम जनों की सुरक्षा के लिए कामां क्षेत्र के कैथवाड़ा, जौधपुर, तिलकपुरी में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा कर दी है. वहीं जुरहरी गांव में पहले ही कर्फ्यू लगा दिया गया है. क्षेत्र की सभी सीमाओं को पूर्ण तरीके से सील कर दिया गया है, जहां पुलिसकर्मी तैनात हैं और लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा ने बताया कि कामां क्षेत्र में तीन पॉजिटिव कोरोना वायरस मिलने के बाद आम जनों के सुरक्षा के लिए भरतपुर जिला कलेक्टर की ओर से कर्फ्यू की घोषणा की गई है. जिसके चलते क्षेत्र में पूर्ण तरीके से कर्फ्यू की पालना की जा रही है और पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं सभी कर्फ्यू लगे गांव की सीमा को सील कर दिया गया है.
साथ ही क्षेत्र की बॉर्डर सीमा भी पूर्ण तरीके से सील हैं. वहीं 2 पारियों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कैथवाड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस जाप्ते के साथ गश्त कर रहे हैं. वहीं उच्चअधिकारी भी घूम कर गांव में लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे इस कोरोना वायरस के संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.