कामां (भरतपुर).कामां थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक ट्रैक्टर चालक को रोक कर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर बरसाना मार्ग पर केपी ड्रैन नहर के किनारे वारदात को अंजाम दिया. ट्रैक्टर चालक को गांव परमदरा व भीलमका के खेतों में बांधकर पटक गए. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने किसी राहगीर के फोन से अपने परिवार को सूचना दी.
परिवार की सूचना पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. कामां थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों व ट्रैक्टर चालक के परिजनों से घटना की जानकारी ली गई है. परिजन और पुलिस ट्रैक्टर चालक को कुशल अपने साथ लेकर थाने पहुंचे. बता दें कि गांव कामा थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा निवासी बंटी शर्मा अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भवन सामग्री लेने जा रहा था.