बयाना (भरतपुर).जिले केबयाना थाना क्षेत्र के कलसाड़ा गांव में एक हथियारबंद बदमाश की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को थाने ले आई. फिलहाल, पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डकैती उन्मूलन क्षेत्र (एडीएफ) सुरेश खींची ने बताया कि शुक्रवार सुबह बयाना थाने में सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ कलसाड़ा गांव की तरफ जा रहा है. जिसकी सूचना कलसाड़ा पुलिस चौकी को दी गई. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और लोगों की मदद से बदमाश का पीछा किया. लेकिन पीछा करने के दौरान बदमाश जितेंद्र ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पुलिस की मदद कर रहा बबलू जाट नाम का व्यक्ति घायल हो गया.