राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Theft Case : डीजे की दुकान में लगाई सेंध, चुरा ले गए 1.80 लाख की चार मशीनें - Fear of thieves in Bharatpur

भरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ऐसी एक घटना सामने आई है, जहां चोरों ने (Bharatpur Theft Case) डीजे की दुकान में सेंध लगाई और 1.80 लाख रुपये की चार मशीनें चुरा ले गए.

Bharatpur Theft Case
Bharatpur Theft Case

By

Published : Mar 24, 2023, 3:37 PM IST

भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को चोरों ने एक डीजे की दुकान में सेंध लगा दी. चोर दुकान की दीवार में से पत्थर निकालकर अंदर घुसे और 1 लाख 80 हजार रुपये कीमत की चार मशीनों को चुरा कर ले गए. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो दुकान संचालक को फोन कर सूचना दी. दुकान संचालक ने घटना की शिकायत पुलिस में दी है. वहीं, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

रूपवास कस्बा के जगनेर रोड पर मलखान सिंह की डीजे की दुकान है. मलखान सिंह शादी समारोह में डीजे बुकिंग पर देकर परिवार पालता है. गुरुवार शाम को मलखान सिंह अपनी दुकान बंद करके घर गया था. शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तो दुकान की टूटी दीवार देखकर मलखान को कॉल किया और दुकान में चोरी होने की सूचना दी. मलखान सिंह ने मौके पर जाकर देखा तो उसकी दुकान की बगल में खाली पड़े प्लॉट की तरफ से चोरों ने दुकान की दीवार के पत्थर निकाले और दीवार में सेंध लगा कर अंदर घुस गए.

पढ़ें :Theft cases in Banswara: 'टाइमपास' की एटीएम लूट की को​शिश नाकाम, तो की मंदिरों में चोरी, 3 घंटे में गिरफ्तार

चोर दुकान के अंदर से डीजे सिस्टम की चार मशीनों को चुरा कर ले गए. इन मशीनों की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये है. पीड़ित दुकान संचालक मलखान सिंह ने घटना की शिकायत रूपवास थाना में दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए जगनेर रोड के आसपास की दुकान और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details