भरतपुर.जिले में गो तस्करों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब वे शहर के बीचोबीच लग्जरी गाड़ियों में गो तस्करी करने लगे हैं. हाल ही में शहर की न्यू आदर्श कॉलोनी में तस्कर एक लग्जरी गाड़ी से गो तस्करी करते हुए नजर आए.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला और गो तस्कर एक लग्जरी गाड़ी में गाय को डाल कर फरार हो गए.
बता दें कि शहर की न्यू आदर्श कॉलोनी निवासी राजू ने बताया कि देर रात अचानक से एक एसयूवी की गाड़ी कॉलोनी में आकर रुकी. गाड़ी में 2 लोग थे और वह देर तक रास्ते में आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे थे.
इसके बाद जब रास्ता पूरी तरह से सुनसान हो गया तो दोनों ने सड़क पर घूम रही एक गाय को पकड़कर एसयूवी में डाल लिया. राजू ने बताया कि उसके घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है.
पढ़ें:बारां: 9 वर्षों से चली आ रही हड़ताल हुई समाप्त, काम पर लौटे सफाईकर्मी
साथ ही कॉलोनी निवासी को जब पता चला कि यह लोग गोतस्कर हैं तो उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम में फोन किया लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला. गौरतलब है कि भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में आए दिन गौ तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन अब हालात इतने बदतर हो गए हैं कि गोतस्कर मेवात क्षेत्र के अलावा भरतपुर संभाग मुख्यालय की कॉलोनियों में भी गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस महकमे इन पूरे हालातों से बेखबर बना हुआ है.