राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lala Pahalwan Firing Case: चारों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा - भरतपुर फायरिंग मामला

भरतपुर शहर के काली बगीची क्षेत्र में लाला पहलवान पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायधीश के यहां पेश (Lala Pahalwan Firing Case) किया.

Lala Pahalwan Firing Case
Lala Pahalwan Firing Case

By

Published : Feb 28, 2023, 10:27 PM IST

भरतपुर. शहर के काली बगीची क्षेत्र में 23 फरवरी को लाला पहलवान पर फायरिंग करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं चारों आरोपियों को मंगलवार को न्यायाधीश के यहां पेश किया, जहां से उन्हें 3 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. उधर घायल पहलवान गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

मंगलवार को भरतपुर पुलिस लाला पहलवान पर फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी विनोद पथैना और चंदू देशवाल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से भरतपुर ले आई. उसके बाद चारों आरोपी विनोद पथैना, चंदू देशवाल, प्रेमवीर और भीम सिंह के खिलाफ अटलबंध थाने में मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज करने के बाद अटल बंद थाना पुलिस पूरे जाप्ते के साथ चारों आरोपियों को आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पर सभी की मेडिकल जांच कराई गई.

अटलबंध थाना प्रभारी विजय सिंह छौंकर ने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायाधीश के घर पर पेश किया, जहां से सभी को 3 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं घायल लाला पहलवान को भी एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वो परिजनों के साथ भरतपुर आ गया.

इसे भी पढ़ें - Lala Pahalwan Firing Case: विनोद पथैना गैंग ने जमीन विवाद में किया था पहलवान पर हमला, चार आरोपी हत्थे चढ़े, बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़

बता दें कि 23 फरवरी को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को शहर के काली बगीचे क्षेत्र में जिम से बाहर निकलते समय बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर घायल कर दिया था. लाला पहलवान के हाथ और पैरों में 5 गोलियां लगी थीं. जबकि एक लड़की भी फायरिंग की चपेट में आ गई थी. लड़की के पैर में छर्रे लगे थे.

घटना के दो दिन बाद ही पुलिस चारों आरोपियों को गुड़गांव से पकड़कर भरतपुर ले आई थी. गुड़गांव से भरतपुर लाते समय रास्ते में आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीन कर पुलिस पर ही हमला कर दिया था, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और चारों आरोपियों के पैरों में गोली लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details