कामां (भरतपुर). प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा है लेकिन प्यार जब परवान चढ़ने लगता है तो लोग कुछ भी करने से नहीं हिचकते हैं. ऐसा ही एक नजारा कामां में भी देखने को मिला है जहां प्रेमी जोड़े के परिवार ने जब उनकी शादी करने को सहमत नहीं दी तो कामां से भागकर दोनों ने विवाह कर लिया था. जिसके बाद युवती के परिजनों ने कामां थाने में मामला दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई थी. इसी बीच रविवार को नाटकीय ढंग से प्रेमी जोड़ा राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश लेकर कामां थाने पहुंच गए और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
कामां थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कामां थाने में 14 जून 2020 को लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री का कस्बा निवासी एक युवक ने अपहरण कर भगा ले गया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस प्रेमी जोड़े के तलाश में जुटी हुई थी लेकिन दोनों कहीं नहीं मिले.
जिसके 8 महीने बाद युवक-युवती रविवार को स्वयं ही कामां थाना आ धमके और अपनी शादी होने सहित राजस्थान उच्च न्यायालय का एक आदेश दिखाकर सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं युवती 3 माह की गर्भवती है और उच्च न्यायालय ने उन्हें सुरक्षा देने के भी आदेश दिए हैं.