डीग (भरतपुर). जिले में डीग कस्बे के सीएचसी पर वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. जिसकी शुरूआत बीसीएमओ हिमांशु पाराशर और सीएचसी प्रभारी डॉ. नंदलाल मीणा ने फीता काटकर किया. इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने गणेश जी की वंदना की. उसके बाद वैक्सीन के टीकाकरण शुभारंभ हुआ. सबसे पहले वैक्सीन का टीका चिकित्सा प्रभारी नंदलाल मीणा ने लगवाया.
राजकीय रेफरल चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन लगना शुरू बीसीएमओ हिमांशु पाराशर ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन और दिशा निर्देशानुसार शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम और फ्रंटलाइन वर्कर्स को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले दिन 100 लोगों को कोवैक्सीन के टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
बीसीएमओ पाराशर ने बताया कि कोवैक्सीन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन हो चुके लोगों को यह टीकाकरण किया जा रहा है. जिसमें लोगों के मोबाइल पर इसका मैसेज भी आएगा. साथ ही वैक्सीनेशन के बाद सत्यापित का भी लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज आएगा.
पढ़ें:चाय पर तंज! पूनिया ने चौपाटी पर चाय के बहाने गहलोत सरकार पर किया कटाक्ष, कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. नंदलाल मीणा ने टीकाकरण का अपना अनुभव साझा किया. कहा कि उन्होंने डीग सीएचसी पर सर्वप्रथम कोवैक्सीन का टीका लगवाया है और उन्हें कोई साइडइफेक्ट भी नहीं हुआ है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि सभी को यह टीका लगवाना चाहिए. इस मौके पर वैक्सीनेशन प्रभारी शशिकांत तोमर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मान सिंह सहित नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे.