कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में गुरुवार देर रात को एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिलने के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया. इस व्यक्ति ने एसडीएम कार्यालय सहित कई अधिकारियों के निवास पर पहुंचकर खुद में कोराना के लक्षण होना बताया.
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से आरआरटी टीम मौके पर भेजकर इस व्यक्ति का परीक्षण कराया. जिसके बाद आरआरटी टीम ने इस व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए, क्वॉरेंटाइन सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया. आरआरटी टीम के चिकित्साकर्मी केएम सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कस्बे के कोसी चौराहे पर कोई कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्ति बैठा हुआ है.
पढ़ें:कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
जिसके बाद आरआरटी टीम कस्बा के कोसी चौराहे पर पहुंची. जहां सूचना के अनुसार इस व्यक्ति का परीक्षण किया गया. जिसमें व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार सहित गले में दर्द बताया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर संदिग्ध व्यक्ति को जिला क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए रेफर कर दिया.