राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बयाना में कोरोना विस्फोट के बाद हरकत में आया विभाग, जिला अस्पताल व सीएचसी पर बनाए कोविड वार्ड

भरतपुर के बयाना में 24 घंटों में 36 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके चलते आरबीएम व बयाना सीएचसी में कोविड वार्ड शुरू कर दिए गए हैं.

Corona dedicated wards begins in Bharatpur after 31 corona cases
बयाना में कोरोना विस्फोट के बाद हरकत में आया विभाग, जिला अस्पताल व सीएचसी पर बनाए कोविड वार्ड

By

Published : Apr 17, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 8:58 PM IST

भरतपुर. जिले में एक बार फिर तेजी से कोविड संक्रमण फैलने लगा है. 24 घंटे में जिले में कुल 74 एक्टिव केस हो गए हैं. जिले के बयाना में रविवार को 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने थे. इसके बाद सोमवार को 5 नए मामले सामने आए. बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं हालातों को देखते हुए आरबीएम जिला अस्पताल व बयाना सीएचसी पर एक-एक कोविड वार्ड शुरू कर दिया गया है.

आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर और आईसीयू की सुविधा उपलब्ध करा दी है. बयाना सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेंद्र गुर्जर ने बताया कि कस्बा में एक ही दिन में रविवार को 31 कोविड पॉजिटिव सामने आए हैं. हालांकि किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है. सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है. साथ ही सीएचसी पर कोरोना वार्ड शुरू कर दिया गया है. वहीं आरबीएम जिला अस्पताल की पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में 44 बेड का कोरोना वार्ड शुरू कर दिया गया है.

पढ़ेंः Tourists in Rajasthan : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार गुलाबी शहर

साथ ही अस्पताल में 380 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा अस्पताल में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. अस्पताल के पांचों ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट भी सुचारू स्थिति में हैं. अस्पताल में हाल ही में लगाए गए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की कमीशनिंग भी कर दी गई है. इनसे आपातकालीन व्यवस्था पूरी की जा सकेगी. अस्पताल में अन्य सभी जरूरी उपकरण भी मौजूद हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 397 नए मामले, तीन की मौत

वैक्सीन खत्मः जानकारी के अनुसार जिले में फिलहाल वैक्सीन खत्म हो गई है. इनमें बच्चों को लगने वाली वैक्सीन 31 अक्टूबर, 2022 को, कोविशील्ड 10 फरवरी, 2023 को, को-वैक्सीन 31 मार्च, 2023 को खत्म हो गई है. ऐसे में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को अस्पताल से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. हज जाने वाले लोगों को भी वैक्सीन नहीं लग पा रही है. जिले में 13 नए पॉजिटिव केसेजः चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में 13 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. इनमें सर्वाधिक बयाना में 5, नगर, रूपवास व भरतपुर शहर में 2-2 और सेवर, कामां में 1-1 पॉजिटिव मिला है. इस तरह जिले में कुल एक्टिव केसेज की संख्या 74 हो गई है.

Last Updated : Apr 17, 2023, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details