राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः कोरोना जागरूकता रैली के दौरान टूटा विद्युत तार, बाल बाल बचे लोग - rajasthan news

पूरे देश में कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है. भरतपुर के कामां में प्रशासन की ओर से दी गई गाइडलाइन का पालन लोग नहीं कर रहें हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. जिसके तहत क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. जिससे लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया.इस रैली के दौरान विद्युत तार टूट कर गिर गया. जिसके बाद अधिकारियों ने विद्युत सप्लाई बंद करवाई.

भरतपुर न्यूज, rajasthan news
कोरोना से सावधानी के लिए निकाली गई रैली

By

Published : Jun 20, 2020, 1:55 PM IST

कामां (भरतपुर).देश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार लोगों के ऊपर मंडरा रहा है. वहीं, सरकार की ओर से अनलॉक 1 के तहत मिली छूट के चलते आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के प्रति पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं. जबकि जिले में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. जिसके तहत कामां में ब्लॉक स्तरीय कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई.

कोरोना से सावधानी के लिए निकाली गई रैली

रैली के जरिए दिया संदेश

बता दें कि इस रैली को उपखण्ड कार्यालय से एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में अधिकारी, नगरपालिका कर्मचारी, लुपिन के कार्यकर्ता हाथों में कोरोना के प्रति जागरूकता के नारे लिखे हुए बैनर और तख्तियां लेकर चल रहे थे. ये रैली उपखण्ड कार्यालय से मुख्य बाजार होती हुई शहर के प्रमुख मार्गों से निकलने के साथ बस स्टैंड से वापिस उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के दौरान बाजार में अचानक विद्युत तार टूट कर गिर गया और लोग बाल-बाल बचे जिसके बाद नायब तहसीलदार ने तुरंत प्रभाव से विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त तार को सही कर विद्युत सप्लाई सुचारू की गई.

भरतपुर में दुकानदार नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिग की पालना

पढ़ें-भरतपुर में आपसी विवाद में फायरिंग, 2 महिलाओं और 1 बच्चा घायल

बैनर और स्लोगन से दिया कोरोना से बचने का उपाय

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रैली में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथों में बैनर और तख्तियों पर लिखें स्लोगन के माध्यम से घर से बाहर निकलने पर माक्स लगाने, भीड़ में जाने से बचने, बार-बार साबुन से हाथ धोने ओर सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सभी व्यवसाइयों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर 2 फीट का चेतावनी वाला बैनर लगाकर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने का संदेश दिया.

दुकानदार नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन

इसके साथ ही जगह-जगह मुख्य बाजार में व्यवसायियों को भी चेतावनी देते हुए नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा ने कहा कि अक्सर देखने को मिल रहा है कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर दुकान के अंदर अनावश्यक भीड़ रखते हैं. प्रशासन आप लोगों का दुश्मन नहीं है. आपके पीछे आपका परिवार भी आपके कुशलपूर्वक लौटने का इंतजार कर रहा है. लोगों की ओर से एकत्रित की गई भीड़ से आप भी कोरोना से पीड़ित हो सकते हैं. इसलिए आप कम से कम अपने परिवार हित को देखकर सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना करें. अन्यथा आप लोगों के विरुद्ध प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ेगी.

जागरूकता रैली में नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्यामबिहारी गोयल सहित लुपिन के कार्यकर्ता भी शामिल रहे. संदेश दे रही रैली में महत्वपूर्ण बात भी देखने को मिली कि उपस्थित सभी लोग मास्क पहने हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.

पढ़ें-भरतपुर: सब्जी व्यापारी का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव

रैली के दौरान टूटा विद्युत तार

प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली कस्बा के प्रमुख मार्गों से निकाली जा रही थी. रैली के दौरान अचानक विद्युत तार टूट गया. जिस पर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए लोगों को दोनों साइड रुकवा दिया. साथ ही विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई. जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत प्रभाव से विद्युत तार को जोड़ा. वहीं, अधिकारियों की जागरूकता की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

नायब तहसीलदार की फिसली जुबान

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने और सावधानियां बरतनी के लिए नायब तहसीलदार बृजेश कुमार की ओर से लोगों से अपील की जा रही थी. इसी दौरान नायब तहसीलदार की जुबान फिसल गई और उन्होंने बोल दिया कि तुम तो मरोगे दूसरों को क्यों लेकर बैठ रहे हो, लेकिन तुरंत ही नायब तहसीलदार ने अपनी बात बदल दी और कहा कि खुद सुधरो और दूसरों को सुधारों, स्वयं का बचाव करो और दूसरों को बचाओ यही है रैली का उद्देश्य.

ABOUT THE AUTHOR

...view details