डीग (भरतपुर).राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन और नगरपालिका की टीम डीग कस्बे में लोगों को बिना मास्क के बाहर नहीं निकालने की समझाईश कर रही है.
उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने कस्बे में लोगों से समझाईश करते दिखे कि बिना मास्क पहने बाजार में नहीं निकले. इसके बाद भी गाइडलान का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों और दुकानदारों की चालान काटने की कार्रवाई भी की गई. इस दौरान उप जिला कलैक्टर प्रशासनिक अमले के साथ सिंहपोल गेट स्थित गणेश मंदिर से लक्ष्मण मन्दिर होते हुए मुख्य बाजार, नई सड़क, मेला ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी तक पैदल मार्च कर लोगों से कोरोना संक्रमण और इससे बचाव के बारे में समझाइश करने के साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित किये.