राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में चला कोरोना जागरूकता अभियान, बिना मास्क वाले लोगों का कटा चालान - Corona infection

राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन और नगरपालिका की टीम डीग कस्बे में लोगों को बिना मास्क के बाहर नहीं निकालने की समझाईश कर रही है.

Corona awareness campaign in Deeg, Bharatpur News
डीग में चला कोरोना जागरूकता अभियान

By

Published : Apr 16, 2021, 10:22 PM IST

डीग (भरतपुर).राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन और नगरपालिका की टीम डीग कस्बे में लोगों को बिना मास्क के बाहर नहीं निकालने की समझाईश कर रही है.

डीग में चला कोरोना जागरूकता अभियान

उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने कस्बे में लोगों से समझाईश करते दिखे कि बिना मास्क पहने बाजार में नहीं निकले. इसके बाद भी गाइडलान का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों और दुकानदारों की चालान काटने की कार्रवाई भी की गई. इस दौरान उप जिला कलैक्टर प्रशासनिक अमले के साथ सिंहपोल गेट स्थित गणेश मंदिर से लक्ष्मण मन्दिर होते हुए मुख्य बाजार, नई सड़क, मेला ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी तक पैदल मार्च कर लोगों से कोरोना संक्रमण और इससे बचाव के बारे में समझाइश करने के साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित किये.

पढ़ें-कोटा : कर्फ्यू शुरू होते ही सख्त हुआ पुलिस प्रशासन...बसों में यात्री ठसा-ठस

उप जिला कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में समझाइश की तर्ज पर ही ग्रामीण इलाकों में भी विकास अधिकारी के निर्देशन में टीमें गठित की गईं हैं जहां ग्राम पंचायतों में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पीईईओ, पटवारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगियों की टीमें लोगों को समझाइश करेंगी तथा राज्य सरकार के निर्देशो की ग्रामीणों की ओर से अवहेलना करने पर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details