भरतपुर. राज्य में शनिवार को आयोजित पटवारी परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करते नकल गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. परीक्षा के दौरान भरतपुर पुलिस ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे स्थित ऊंचा नगला और नगर में नदबई रोड पर कार्रवाई करके नकल गिरोह से जुड़े 11 लोगों को पकड़ा है.
पुलिस का दावा है कि इनके पास पटवार परीक्षा से संबंधित हस्तलिखित पेपर और उत्तर तालिकाएं मिली हैं. पकड़े गए अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बताया कि भरतपुर के वैर में नावर गांव निवासी भीकम गुर्जर ने 12-12 लाख रुपए लेकर इन अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा के कुछ प्रश्न हल करवाकर यही सवाल परीक्षा में आने की गारंटी दी थी.
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को 22- 23 अक्टूबर की रात 2 बजे सूचना मिली थी कि आगरा की ओर से एक कार में कुछ लोग पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लेकर आ रहे हैं और अलवर जाएंगे. सूचना पर पुलिस ने ऊंचा नगला से 5 और नगर में नदबई रोड से 6 जनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके साथ एक वेन चालक को भी पकड़ा है. इन अभ्यर्थियों के पास पटवारी परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड, पेपर और उसकी उत्तर तालिका मिली हैं.
यह भी पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते डमी कैंडिडेट पकड़ाया, अंडरवियर में छिपा रखी थी डिवाइस
पुलिस के अनुसार आगरा की ओर से आ रहे 5 जनों को जैसे ही ऊंचा नगला पर पकड़ा गया, उन्होंने दूसरी कार में उनके 6 अन्य साथी नगर होते हुए अलवर जाने की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराई और नगर पुलिस ने उन्हें भी नदबई रोड पर पकड़ लिया