राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के इस डॉक्टर ने कोरोना के आंकड़ों को लेकर बताई ये बात तो सांसद ने घेरा राज्य सरकार को, वीडियो वायरल - Gehlot Government

सांसद रंजीता कोली की नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान बड़ा खुलासा हुआ. सांसद के सामने स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े छुपाने के निर्देश दिए जाते हैं. दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

Bharatpur News, Bharatpur MP Ranjeeta Koli and doctor video viral
रंजीता कोली और डॉक्टर की बातचीत का Video Viral

By

Published : May 25, 2021, 3:25 PM IST

भरतपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े छुपाने का मामला सामने आया है. नदबई कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करने पहुंची सांसद रंजीता कोली के सामने यहां के डॉ. पवन गुप्ता ने स्वीकार किया. इसको लेकर सांसद रंजीता कोली ने राज्य सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त की है. दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

रंजीता कोली और डॉक्टर की बातचीत का Video Viral

सांसद रंजीता कोली सोमवार को नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान एक मरीज सांसद से आकर मिला. उसने बताया कि वह अपनी कोरोना जांच कराने के लिए 2 दिन से अस्पताल के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी जांच नहीं की जा रही. मरीज की समस्या सुनकर सांसद रंजीता कोली ने चिकित्सक पवन गुप्ता से नाराजगी जताई. जिस पर डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि उन्हें कभी तो कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ाने के लिए, तो कभी कम करने के निर्देश दिए जाते हैं, वो उन्हीं निर्देशों के अनुसार काम करते हैं.

यह भी पढ़ें.कोरोना काल में घुमंतु, सांसी समाज के बस्ती हटाने को राजे ने बताया अमानवीय, कहा-दोषियों पर हो कार्रवाई

इस बात को लेकर सांसद रंजीता कोली ने सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह से भी नाराजगी जताई. साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस तरह की नीति मरीजों और लोगों के साथ खिलवाड़ है.

डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने नदबई सीएससी के चिकित्सक पवन गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि डॉ. पवन गुप्ता के बयान से राज्य सरकार की छवि धूमिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details