भरतपुर. शहर में गुरुवार सुबह एक पहलवान पर फायरिंग की घटना के बाद बुधवार रात को होटल में घुसकर गेस्ट से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पड़ोसी होटल वालों ने पहले तो गेस्ट के साथ होटल के बाहर मारपीट की और फिर जब गेस्ट जान बजाता हुआ होटल के अंदर घुसा, तो उसे जमीन पर पटक कर बुरी तरह से पीटा.
इतना ही नहीं, गेस्ट को बचा रहे एक व्यक्ति के साथ भी बदमाश बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. घटना के संबंध में होटल संचालक ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है. सनबर्ड होटल संचालक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 10.54 बजे होटल का एक गेस्ट संदीप चौधरी अपनी गाड़ी होटल के बाहर पार्क कर रहा था. इसी दौरान पड़ोस के होटल संचालक गेस्ट से उलझ गए. गेस्ट संदीप चौधरी जान बचाकर होटल के अंदर दौड़कर आया, लेकिन पीछे से राहुल मंगोर्रा और तेजवीर समेत कुछ लोग उसके पीछे होटल में आ गए.