कुम्हेर (भरतपुर).भरतपुर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक गौवंश से भरा एक कंटेनर को जब्त किया है. बुधवार की सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक गौवंश से भरा कंटेनर चकमीना की तरफ से गाँव पला की ओर जा रहा है. जिस पर थाना अधिकारी हवा सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो गाँव पला को जाने वाले कच्चे रास्ते पर गौवंश से भरा कंटेनर मिट्टी में धंसा हुआ था.
भरतपुर में गौवंश से भरा कंटेनर जब्त पढे़ं: ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...
थाना अधिकारी हवा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पला गाँव के पास कच्चे रास्ते से हरियाणा नम्बरी एक कंटेनर जब्त किया है. जिसमें ठूँस-ठूँस कर 31 गौवंश भरे हुए थे. जिनमें से जिंदा 23 गौवंश को सांवलदास गौशाला भरतपुर में भेज दिया गयाहै. मृत 8 गौवंश का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया.
झालावाड़ में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई
उपखंड क्षेत्र मनोहरथाना थाना में बुधवार को गश्त के दौरान अवैध खनन करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टोडरा रोड पर परवन नदी में अवैध खनन कर बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. पुलिस ने रघुवीर, दीपक, भगवान दास, सोहनलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.