डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड के गांव शयोराबली के कांस्टेबल पुष्पेंद्र चौधरी का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुष्पेंद्र चौधरी अरुणाचल प्रदेश में जाट रेजीमेंट में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. चौधरी की अज्ञात कारणों से 31 मार्च को मौत हो गई.
सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार बता दें, 3 मार्च को पुष्पेंद्र के पार्थिव देह को उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां पर पुष्पेंद्र चौधरी की पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. पार्थिव शरीर के पैतृक गांव पहुंचते ही हजारों की तादात में लोग एकत्रित हो गए और पूरे गांव में गम का माहौल हो गया. इस दौरान लोगों ने जमकर पुष्पेंद्र चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे और परिजनों की ढांढस बंधाई.
जयपुर: रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन और नगर पालिका भवन का लोकार्पण
प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए पहले की तरह आवश्यक कदम उठाने होंगे. और नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रायसिंहनगर में नवनिर्मित अंबेडकर भवन और नवनिर्मित नगर पालिका भवन के वर्चुअल लोकार्पण के दौरान ये अपील की.
प्रदेश में अंबेडकर भवनों के निर्माण की श्रृंखला को बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया. उनके जीवन का मुख्य ध्येय देश के दलित, सामाजिक और आर्थिक तौर से अभिशप्त व्यक्तियों को अभिशाप से मुक्ति दिलाना था. धारीवाल ने बताया कि रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन के निर्माण से समाज के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीब परिवारों के सामाजिक, धार्मिक, शादी समारोह, पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन निशुल्क किया जा सकेगा.