राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मृतक कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को किया सुपुर्द, थाने पर छाया मातम - कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

भरतपुर के कामां में एक सड़क हादसा हो गया. जिसके कारण हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद थाने पर मातम का माहौल दिखाई दिया.

rajasthan news, bharatpur news
कामां में सड़क हादसे में हुई कांस्टेबल की मौत

By

Published : Nov 5, 2020, 8:31 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां थाना क्षेत्र की मुरार चौकी पर तैनात कांस्टेबल की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां गुरुवार को शव का चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार जनों को सुपुर्द किया गया. बता दें कि कांस्टेबल की मौत के चलते कामां पर भी मातम छाया रहा. अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

कामां में सड़क हादसे में हुई कांस्टेबल की मौत

कामां थाने पर एएसआई हरबीर सिंह ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र की मुरार चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल प्रताप गुर्जर थाना क्षेत्र के गांव में नोटिसों की तामील कराने और वैरिफिकेशन करने के लिए गया हुआ था. जहां देर शाम को वो लौटकर वापस मुरार चौकी पर आ रहा था. जहां अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस कांस्टेबल की मौत

इस घटना की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर कामां के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद गुरुवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, परिवार जनों की ओर से अज्ञात वाहन की ओर से टक्कर मार देने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें-Special: 12 वर्ष पहले आंदोलन के दौरान हुई थी पिता की मौत, अब संन्यासी बेटा भी 4 दिन से डटा है रेलवे ट्रैक पर

अंतिम संस्कार में शामिल हुए पुलिसकर्मी

कामां थाने पर तैनात प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा सहित अन्य पुलिसकर्मी मृतक कॉन्स्टेबल प्रताप गुर्जर के गांव क्षेत्र के पान्होरी पहुंचे. जहां उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वहीं पूरे दिन कामां थाने पर मातम छाया रहा. पुलिस कर्मियों ने बताया कि मृतक कांस्टेबल प्रताप गुर्जर मिलनसार व्यक्तित्व का धनी था. वो सभी से प्यार प्रेम के साथ बात करता था. मृतक कांस्टेबल की दो बेटियां और एक बेटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details