कामां (भरतपुर).जिले के कामां थाना क्षेत्र की मुरार चौकी पर तैनात कांस्टेबल की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां गुरुवार को शव का चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार जनों को सुपुर्द किया गया. बता दें कि कांस्टेबल की मौत के चलते कामां पर भी मातम छाया रहा. अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
कामां थाने पर एएसआई हरबीर सिंह ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र की मुरार चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल प्रताप गुर्जर थाना क्षेत्र के गांव में नोटिसों की तामील कराने और वैरिफिकेशन करने के लिए गया हुआ था. जहां देर शाम को वो लौटकर वापस मुरार चौकी पर आ रहा था. जहां अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर कामां के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद गुरुवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, परिवार जनों की ओर से अज्ञात वाहन की ओर से टक्कर मार देने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.