कामां (भरतपुर). कामां विधायक जाहिदा खान के खिलाफ पहाड़ी थाने में मारपीट और लूटपाट का मामला थाने के एएसआई हरीश की ओर से दर्ज किया गया है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है. मामले को पूरी तरह झूठा बताया जा रहा है. राजनीतिक विरोधियों की ओर से विधायक को बदनाम करने की साजिश होना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि एएसआई हरीश द्वारा कार्रवाई पुलिस शिकायत पर लिखी गई क्या उनको इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच करने की जरूरत नहीं थी. सीधा मामला दर्ज करना विरोधियों से मिलीभगत को दर्शाता है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आला अधिकारी ऐसे लापरवाह एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खान ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों को परेशान किया जा रहा है. पुलिस का क्षेत्र में आतंक है, जिससे आमजन पूरी तरह त्रस्त है.
पुलिस की कार्यशैली को लेकर चल रहा धरना