राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: MLA जाहिदा खान ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- मनरेगा में बढ़ाएं महिलाओं की भागीदारी

भरतपुर के कामां में कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने अधिकारियों के साथ लॉकडाउन के दौरान बने हालातों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मनरेगा में जोड़ा जाए. साथ ही महिलाओं को भी मनरेगा में भागीदारी दी जाए.

कामां विधायक जाहिदा खान, Kaman Bharatpur News
कामां में कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : May 23, 2020, 2:55 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने अपने कार्यालय पर कामां पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वर्तमान हालातों को देखते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

कामां में कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जाहिदा खान ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मनरेगा में जोड़ा जाए. साथ ही महिलाओं को भी मनरेगा में भागीदारी दी जाए, जिससे वो अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें.

पढ़ें:वन्यजीवों और जूलॉजिकल पार्क पर लॉकडाउन का असर, 2 महीने में करीब 45 लाख का नुकसान

जाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि हर एक जरूरतमंद और गरीब आदमी को रोजगार मिले. साथ ही गांव-गांव में महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएं, जिससे वो घर पर ही मास्क बनाकर इसे लोगों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करा सकें. उन्होंने कहा कि बाजार में मास्क की कीमत अधिक है और लोग अधिक कीमत का मास्क खरीद नहीं पा रहे हैं.

जाहिदा खान ने कहा कि कोरोना महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. जब तक इसकी दवाई उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक हमें सावधानियां बरतनी होंगी. बार-बार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, मास्क का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा. उन्होंने इस संंबंध में सरकार और प्रशासन के निर्देशों की पूरी तरीके से पालना करने के लिए लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details