राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : कांग्रेस की गीता खंडेलवाल बनीं कामां नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा प्रत्याशी को नहीं मिला एक भी वोट

कामां नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी गीता खंडेलवाल ने पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीता. गीता को 20 मत मिले, निर्दलीय सीमा गोयल को 15 मत, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा गोयल को कोई भी मत नहीं मिला.

congress geeta khandelwal won election, rajasthan latest hindi news
कामां नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ...

By

Published : Dec 20, 2020, 4:42 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी गीता खंडेलवाल ने पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीता. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें 35 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों ने मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी गीता खंडेलवाल को 20 मत प्राप्त हुए, जबकि निर्दलीय सीमा गोयल को 15 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी पुष्पा गोयल को कोई भी मत नहीं मिला. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने गीता खंडेलवाल को पालिका अध्यक्ष के लिए विजयी घोषित किया.

कांग्रेस प्रत्याशी गीता खंडेलवाल ने पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीता...

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान...

मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. मतदान केंद्र के बाहर कामां विधायक जाहिदा खान, भाजपा नेता जवाहर सिंह सहित भाजपा और कांग्रेस के समर्थक मौजूद रहे. चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

पढ़ें:भरतपुर : पालिका अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में 'बगावत'...बाड़ेबंदी का VIDEO VIRAL

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी पुष्पा गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल को अपना समर्थन दे दिया था, क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल ने भाजपा से बगावत करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद भाजपा नेताओं की समझाइश के बाद दोनों प्रत्याशियों में सहमति बनी और भाजपा प्रत्याशी ने अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी को दिया. पालिका अध्यक्ष बनी कांग्रेस की गीता को 20 मत मिले, निर्दलीय सीमा गोयल को 15 मत, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा गोयल को कोई भी मत नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details