भरतपुर. जिले में बुधावार को आरएसी की 7वीं बटालियन ने बुधवार को नशा मुक्ति कैंप लगाकर जवानों को जागरुक किया, साथ ही आरएसी के जवानों को शपथ भी दिलाई गई कि ना तो वे भविष्य में नशा करेंगे और ना ही अपने परिजनों और पड़ोस में किसी को नशा करने देंगे.
भरतपुर में आरएसी के जवानों को नशामुक्त रखने के लिये नशा मुक्ति केंद्र का आयोजन - rajasthan news
भरतपुर में स्थित आरएसी की 7वीं बटालियन नें बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें नशा मुक्ति केंद्र के विशेषज्ञ पहुंचे और उन्होंने नशा से होने वाली बीमारियों के बारे में आरएसी के जवानों को अवगत कराया.
दरअसल नशा मुक्ति केंद्र के विशेषज्ञ बुधवार को आरएससी की 7वीं बटालियन में पहुंचे जहां जवानों को एकत्रित कर उनको नशा से होने वाली व्याधियों के बारे में अवगत कराया. जवानों को जानकारी दी गयी कि कैसे आज समाज में चल रहे तमाम प्रकार के नशों से कई सारे भयानक और लाइलाज बीमारियां पैदा हो रही हैं. जिसके कारण लोगों की कम उम्र में भी मौत हो रही हैं. यदि नशे से दूर रहा जाए तो अपने जीवन को सुरक्षित बचाया जा सकता है. नशा करने से ना केवल खुद इंसान का जीवन असुरक्षित हैं बल्कि उसके आसपास रहने वाले लोग भी नशे की चपेट में आ जाते हैं. नशा एक गंदी लत है जो छोटे स्तर से शुरू होता है और फिर बड़ा रूप ले लेता है.
आरएसी 7वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजेश कामठ ने बताया नशा मुक्ति केंद्र को यूनिट में बुलाकर एक कैंप लगाया गया जिससे जवान नशे की लत से दूर रहें और कभी नशा नहीं करें. जिससे वह स्वस्थ रह सकें. इस तरह के आयोजन समय-समय पर यहां करवाते रहेंगे.