राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपना घर में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द, एक साथ निकले गणेश विसर्जन व बारावफात के जुलूस - एक साथ निकले गणेश विसर्जन व बारावफात के जुलूस

भरतपुर के अपना घर आश्रम में गुरुवार को बारावफात और गणेश विसर्जन का जुलूस एक साथ निकाला गया. इन दोनों जुलूस में दोनों धर्मों के लोगों ने शामिल होकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की.

communal harmony seen in Apna Ghar Ashram
एक साथ निकले गणेश विसर्जन व बारावफात के जुलूस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2023, 7:55 PM IST

बारावफात और गणेश विसर्जन का जुलूस एक साथ निकाला

भरतपुर.अपना घर आश्रम में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला. गुरुवार को यहां एक साथ बारावफात और गणेश विसर्जन के जुलूस निकाले गए. अपना घर आश्रम के प्रभु प्रकल्प से आगे-आगे हर्षोल्लास के साथ बारावफात का जुलूस निकाला, तो साथ में ही गणेश विसर्जन के लिए भी ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. इसी के साथ अब अपना घर आश्रम में सभी धर्मों के त्योहार और पर्व भी मनाए जाएंगे.

अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज ने बताया कि अपना घर आश्रम में सभी धर्म को एक समान माना जाता है. आश्रम में सभी धर्म के प्रभुजन (लोग) निवास करते हैं. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए पहली बार अपना घर आश्रम में बारावफात और गणेश विसर्जन का आयोजन एक साथ किया गया. सभी प्रभुजन ने आस्था और आपसी भाईचारे के साथ जुलूस व शोभायात्रा में भाग लिया. डॉ भारद्वाज ने बताया कि जुलूस और शोभायात्रा के दौरान आपसी भाईचारे का अनूठा नजारा देखने को मिला. हिंदू प्रभुजन बारावफात के जुलूस में शामिल हो गए और मुस्लिम प्रभुजन गणेश विसर्जन की यात्रा में. यहां किसी तरह धार्मिक भेदभाव नहीं रहा. सभी हर्षोल्लास से एक दूसरे के आयोजन में शामिल हुए.

पढ़ें:उदयपुर में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, यहां बोहरा समुदाय ने बैंड वादन के साथ बरसाए फूल

डॉ भारद्वाज ने बताया कि अपना घर आश्रम में 5000 से अधिक लोग निवास कर रहे हैं. इनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग हैं. ऐसे में अब आश्रम में पूरे साल भर सभी धर्म के त्योहार और पर्व मनाए जाएंगे. इसके लिए सभी धर्म के पर्व और त्योहारों का एक कैलेंडर भी तैयार कर लिया गया है. गणेश चतुर्थी के दिन से इसका शुभारंभ कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details