डीग (भरतपुर). क्षेत्र में इन-दिनों पुराना बस स्टैंड स्थित किले के चारों ओर फैल रही गंदगी से कस्बेवासी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि किलों के पास गंदगी से निकली दुर्गंध के कारण वहां से कोई राहगीर निकल भी नहीं सकता है. वहीं दूसरी ओर नगरपालिका प्रशासन भी सफाई पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
इधर कस्बे वासियों का कहना है कि शहर की नालियों से निकला गंदा पानी, कीचड़, पॉलीथिन, कूड़ा करकट और सभी तरह की गंदगी, लोगों द्वारा किले के चारों तरफ भरे पानी में फेंकी जाती है. जिससे वहां का पानी सड़ने लगा है और दुर्गंध भी आने लगा है, लेकिन नगरपालिका को ना तो शहरवासियों के स्वास्थ्य की चिंता है और ना ही ऐतिहासिक धरोहर की भव्यता की.