डीग (भरतपुर). क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रही शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है. लोगों को सर्दी का सितम सता रहा है. वहीं साल के आखिरी दिन सुबह से ही घना कोहरा छाया है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है.
डीग में बढ़ती सर्दी से आमजन के साथ जानवर भी त्रस्त हैं लेकिन ये सर्दी फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है. ठंड सरसों, चने और गेहूं की फसलों के लिए लाभदायक भी साबित हो रही है. इधर, घने कोहरे के कारण सुबह 9 बजे तक सड़कों पर वाहन दिखाई नहीं दिए. हालांकि, दिन चढने के साथ वाहन सड़कों पर उतर आए लेकिन कोहरे और धुंध के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए. वाहन चालकों को हेड लाइट्स जलाकर वाहन चलाना पड़ा.