राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः सिगरेट बिक्री की शिकायत पर वाणिज्य कर विभाग ने की कार्रवाई, एसडीएम को सौंपी रिपोर्ट - भरतपुर न्यूज

लॉकडाउन के बीच भरतपुर के डीग में चल रही प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने गुरुवार को एक टीम गठित कर कस्बे के मुख्य बाजार में आरआर एंटरप्राइजेज पर छापा मारा है. इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंप दी गई है. एसडीएम सुमन देवी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

bharatpur news , bharatpur deeg news , bharatpur deeg news, भरतपुर न्यूज
सिगरेट बिक्री की शिकायत पर वाणिज्य कर विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 18, 2020, 3:47 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:48 PM IST

डीग (भरतपुर). देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जिले के डीग में प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने गुरुवार को एक टीम गठित कर कस्बे के मुख्य बाजार में आरआर एंटरप्राइजेज पर छापा मारा है. जैसे ही ये टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो, दुकानदारों में हड़कंप मच गया, सब अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर वहां से भाग गए.

वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र मीणा के बताया कि, उक्त व्यापारी की एसडीएम सुमन देवी को सिगरेट बेचने की शिकायत मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए व्यापारी की दुकान पर छापा मारा गया. लेकिन, मौके पर पहुंच कर जांच की तो ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया. इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंप दी गई है. एसडीएम सुमन देवी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःकोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद

इस पूरे प्रकरण के होने के बाद वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र मीणा और उनके साथ सभी अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. उन पर आरोप लग रहे हैं कि, उन्होंने अभी तक किसी भी प्रतिष्ठान पर कार्रवाई नहीं की है, केवल खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details