डीग (भरतपुर). डीग में चल रहे 7 दिवसीय श्री जवाहर प्रदर्शनी और बृज यात्रा मेले के दौरान शुक्रवार को राजभवन के जलमहलों में रंगीन फव्वारों का आयोजन किया गया. पूर्व दिशा में रूप सागर और पश्चिम दिशा में बने गोपाल सागर के बीच स्थित ये डीग का जलमहल विश्व विख्यात है. वहीं, राजभवन इमारत में लगे रंगीन फव्वारें लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने. ये फव्वारें अपनी सतरंगी फुहारों से इंद्रधनुषी छटा बिखेरते हैं. जिनको देख यहां आए लोगों का मन मोहित हो गया.
भरतपुर: रंगीन फव्वारों ने मोहा मन, डीग के जलमहल में बिखरी इंद्रधनुषी छटा
डीग में चल रहे 7 दिवसीय श्री जवाहर प्रदर्शनी और बृज यात्रा मेले में शुक्रवार को श्री जवाहर प्रदर्शनी और बृज यात्रा मेले में किया गया. राजभवन इमारत में लगे रंगीन फव्वारें लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने. वहीं, व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
ये पढ़ें: डीग में सात दिवसीय जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेला शुरू, पहले दिन कवि सम्मेलन का आयोजन
महलों के उपर से रँगीन फव्वारों का दृश्य बहुत ही मनोरम और आकर्षक दिखे. जिसे देशी-विदेशी पर्यटक अपने कैमरों में कैद कर अपने साथ ले गए. रंगीन फव्वारों और जल महलों की कलाकृति का नजारा लेने निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश सहित दूर-दराज से आये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा. इस अवसर पर सीओ अनिल मीणा, एसएचओ महेंद्र सिंह, सहित उपखंड क्षेत्र के सभी अधिकारी और कस्बेवासी मौजूद रहें.