डीग (भरतपुर).वृंदावन निवासी श्री श्री 108 श्री दीनबंधु दास महाराज ने अपनी 103 वीं पद यात्रा कर सोमवार को डीग कस्बे में मंगल प्रवेश किया. इस अवसर पर श्री जवाहर प्रदर्शनी और बृज यात्रा मेले का आयोजन हुआ.
रंगीन फव्वारों के मेले का आयोजन इस दौरान बड़ी संख्या में साधु सन्तों ने डीग के प्राचीन लक्ष्मण मन्दिर, श्री गणेश मंदिर सहित अनेकों मन्दिरों के दर्शन किये. इसके साथ ही श्री जवाहर प्रदर्शनी बृज मेले का अवलोकन किया. इस दौरान डीग में स्थित पांडे मोहल्ला निवासी सेवानिवृत प्राचार्य नारायण स्वरूप पाराशर के निज निवास पर सैकड़ों साधू संतों ने खीर पूआ की प्रसादी ग्रहण की.
पढ़ें-गणेश चतुर्थी विशेषः शरीर से उतारी गई मैल से बनाया था मां पार्वती ने गणेश को
इससे पहले सन्तों ने भजन-कीर्तन भी किया. पाराशर परिवार 100 साल से भी अधिक समय से बृज यात्रा में आये साधु संतों को भोजन करवाने की परंपरा निभाता आ रहा है. जिसके फलस्वरूप पाराशर परिवार ने अद्भुत उन्नति प्राप्त की है. श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा के डीग में मंगल प्रवेश के उपलक्ष्य में जलमहल स्थित राजभवनों में रंगीन फव्वारों का मेले में दूसरी बार भी आयोजन किया गया. जिसे साधु सन्तो ने खूब सराहा.
पढे़ं- सैनी समाज का सम्मान समारोह आयोजित, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य नारायण स्वरूप पाराशर, कृषी अधिकारी उमेश चंद पाराशर, मोहन स्वरूप पाराशर, देवेंद्र स्वरुप पाराशर, ज्ञानेंद्र स्वरूप पाराशर, पुष्पेंद्र स्वरूप पाराशर सहित पाराशर परिवारजन मौजूद रहे.